मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तकनीकी सहायक के भाई ने कहा- हर हाल में न्याय चाहिए

07:41 AM Dec 12, 2024 IST

पटना, 11 दिसंबर (एजेंसी)
बेंगलुरू के तकनीकी कर्मचारी अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार ने कहा कि उन्हें हर हाल में न्याय चाहिए। सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। सुभाष के भाई ने दावा किया कि भारत में कई पुरुषों पर झूठे आरोप लगाए जाते हैं, जिसने कानून को क्रूर मजाक में बदल दिया है। मीडिया से बात करते हुए विकास ने कहा, ‘मेरे भाई ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें लिखा है, ‘न्याय मिलना चाहिए।’ हमें किसी भी कीमत पर न्याय चाहिए। अगर न्याय मिलता है तो अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर देना। न मिले तो उनकी अस्थियों को अदालत के बाहर नाले में फेंक देना।’ इससे पहले, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने पुष्टि की कि अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को कथित तौर पर अपनी पत्नी और उसके परिवार से उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली।

Advertisement

Advertisement