For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अनंगपुर में तोड़फोड़ करने गई टीम बैरंग लौटी, ग्रामीणों ने जाम लगाकर जताया विरोध

10:20 AM Jun 16, 2025 IST
अनंगपुर में तोड़फोड़ करने गई टीम बैरंग लौटी  ग्रामीणों ने जाम लगाकर जताया विरोध
फरीदाबाद में तोडफ़ोड़ के विरोध में गांव अनंगपुर वासी सूरजकुण्ड-फरीदाबाद रोड पर जाम लगाते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 जून (हप्र)
अरावली पर्वत श्रृंखला में अवैध निर्माणों को लेकर वन विभाग द्वारा की जा रही तोडफ़ोड़ के विरोध में गांव अनंगपुर के लोगों ने सूरजकुंड रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया। वन विभाग अरावली में लगातार अवैध निर्माणों को तोड़ रहा है। हर दिन अरावली मे जेसीबी की मदद से फार्म हाउस और अवैध मकानों को तोड़ा जा रहा है। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अरावली पर्वत श्रृंखला में अनंगपुर, अनखीर, लक्कड़पुर और मेवला महाराजपुर गांव में सबसे अधिक निर्माण किए गए हैं। वन विभाग यहां पर लोगों को नोटिस भी जारी कर चुका है। रविवार को सुबह 10 बजे गांव अनंगपुर के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर सूरजकुंड रोड अनंगपुर चौक पर पहुंचे और जाम लगाया दिया। जिसके कारण रोड़ पर ट्रैफिक रुक गया और गाडिय़ों की लंबी लाइनें लग गईं।
अनंगपुर गांव के देशराज, संजय भडाना, राकेश, उदयवीर, कर्मवीर, सूरज ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश कर रहे हैं। उनका गांव सैकड़ों साल पुरना है। जिस समय वन विभाग को लेकर कोई कानून नहीं बना था। उस समय से उनका गांव बसा हुआ है।
गांव में रहने वाले सभी लोगों के पास उनकी मालिकाना जमीनी है। किसी ने वन विभाग की जमीन पर कोई कब्जा नहीं किया हुआ है। जिस पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम की धारा 4 का हवाला देकर उनके मकानों को तोड़ने का नोटिस थमाया गया है। वह कानून अंग्रेजों के समय में बनाया गया था। लेकिन आज उसी का गलत तरीके से फायदा उठाकर उनके मकानों को तोड़ने के बात कही जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों को आश्वासन दिया कि वह ग्रामीणों की बात को हाई अथॉरटी तक पहुंचाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement