सोसायटी में सर्वे के लिए गई टीम को बनाया बंधक
गुरुग्राम, 14 जून (हप्र)
सेक्टर-50 स्थित सोसायटी में सर्वे के लिए गई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के 6 अधिकारियों को बंधक बनाकर रखने की शिकायत पुलिस को दी गई है। हूड अधिकारी ने आरडब्ल्यूए प्रधान समेत 2 के खिलाफ शिकायत दी है।
ज्ञात है कि हजारों आरडब्लए ने अपनी-अपनी कालोनियों में सुरक्षा गेट लगाए हुए हैं। शिकायत पर हूडा और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने ऐसे कई सुरक्षा गेट गैरकानूनी बताते हुए हटा दिए, लेकिन आरडब्ल्यूए ने सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें फिर से लगा रखा है। डीटीपी ने आरडब्लूए को एक नोटिस दिया और सुरक्षा गेट हटाने का आदेश दिया।
इसी मामले में हूडा स्टेट ऑफिसर के एसडीओ सर्वे ज्ञानचंद ने बताया कि हूडा के अधिकारियों की एक टीम जिसमें वरिष्ठ टाउन प्लानर, डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर, असिस्टेंट टाउन प्लानर,एसडीओ सर्वे,जेईई, पटवारी सहित कई अधिकारी मंगलवार को सेक्टर-50 रोजवुड सिटी में सर्वे के लिए गई थी। आरोप है कि रोजवुड सिटी के प्रधान और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें सरकारी कार्य करने से रोका, अपने सुरक्षा गेट पर बंधक बनाकर रखा और उन्हें एक घंटे तक रोक कर रखा। रोजवुड सिटी आरडब्लूए ने अपने ए और बी ब्लॉक की सड़क पर लोगों के प्रवेश को सुरक्षा तंत्र से जोड़ रखा है और आने जाने वालों को पूछताछ के लिए अपने सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुए है। परंतु इस सड़क निर्माण और गेट को अस्थाई तौर पर निर्माण के कारण बंद किया हुआ है। मंगलवार को हूडा और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का दस्ता निर्माण कार्य के कारण बंद सुरक्षा गेट से अंदर चले तो गए, लेकिन वापसी में उन्हें एक घंटा वहां रुकना पड़ा। पुलिस को दी गई शिकायत में हूडा के अधिकारी ने कहा कि उन्हें जानबूझकर रोका गया। बंधक बनाकर रखा गया।
आरोप गलत
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष का कहना है कि बंधक बनाने के आरोप गलत हैं। उन्हें वापस आने पर जितना जल्दी हो सके रास्ता खोलकर जाने दिया गया। सुरक्षाकर्मी ने वहां उन्हें निकल जाने के लिए बहुत तेजी से काम किया लेकिन हूडा के अधिकारियों के दल ने तब तक पुलिस से उन्हें पकड़वा दिया।
शिकायत मिली
पुलिस थाने के एक कर्मचारी ने कहा कि ऐसी शिकायत आई है और उस पर नियमानुसार क्या कार्रवाई होगी वरिष्ठ अधिकारी ही बता सकते हैं।