मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहरों से अवैध पाइप हटाने पहुंची टीम बैरंग लौटी नहरों से अवैध पाइप हटाने

08:12 AM Aug 24, 2024 IST
रानियां के गांव धोतड में घग्गर नदी में लगी अवैध पाइप हटाने गए अधिकारियों से बात करते किसान। -निस

आनंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 23 अगस्त
रानियां में घग्घर से निकलने वाली फ्लडी नहरों के टेल तक पानी न पहुंचने से परेशान किसानों ने उपायुक्त के समक्ष गुहार लगाई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची तो किसानों ने उनका विरोध किया। अवैध पाइपों को हटाने के लिए तहसीलदार भुवनेश कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जीबीएसएम नहर में लगी अवैध पाइपों को हटाने के लिए बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार लोकेश कुमार को लगाया गया। अधिकारियों को मौके से बैरंग लौटना पड़ा। जानकारी अनुसार, दो दिन पहले कर्मगढ़, शेखूपुरा, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, चक्का, भूना के सैकड़ों किसान डीसी से मिले थे। उन्होंने बताया कि झोरड़वाली हेड से लेकर धोतड़ खारियां व अन्य नहरों में अवैध पाइप लगाई हुई है। अवैध पाइपों द्वारा फ्लड्डी नहर से पानी इकट्ठा करके अपने खेतों के किनारो पर किए हुए बोर में डाल रहे हैं। नाईवाला खरीफ चैनल में लगी अवैध पाइपों को हटाने के लिए सिंचाई विभाग की विजिलेंस टीम के कार्यकारी अभियंता सुशील को लगाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जिसकी सूचना मिलते ही धोतड़, झोरड़नाली के किसान इकट्ठे होकर विरोध जताने लगे। किसानों का कहना है कि वे बोरवेल में पानी नहीं डाल रहे हैं तथा वे सप्ताह में तीन दिन ट्यूबवेल को भी बंद कर लेंगे तथा टेल तक पानी पहुंचे। हुंची टीम बैरंग लौटी

Advertisement

Advertisement