टीम ने गाड़ियों के शीशे साफ कर पैसे मांगने वाली लड़कियों को किया रेस्क्यू
जगाधरी, 10 दिसंबर (हप्र)
मंगलवार को प्रशासन की टीम ने जगाधरी बस अड्डा चौक पर गाड़ियों के शीशे साफ कर पैसे मांगने वाली दो किशोरियों को रेस्क्यू किया। टीम ने इनकी काउंसलिंग की। इसके बाद इन्हें इनके परिजनों को सौंंप दिया। इनके मां-बाप को इसे लेकर चेताया भी गया। कहा गया है कि यदि दोबारा लड़कियां इस तरह मिलती हैं तो माता-पिता पर केस दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी आंचल बजाज, सामाजिक कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह, जिला बाल कल्याण समिति से गौरव शर्मा व पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। यह कार्रवाई महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर के निर्देशों पर की गई।
बता दें कि सर्दी में यह बच्चे चौक-चौराहों पर गाड़ियों के शीशे साफ कर भीख मांगते हैं। इस तरह पैसे मांगने वाले बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए जिला बाल संरक्षण विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है। जिला संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा ने बतया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को भी जागरूक किया जाएगा कि वे बच्चों को पैसे न दें। रंजन शर्मा ने कहा कि इन्हें पैसे देने से भिक्षावृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चौक पर तैनात पुलिस कर्मचारी इस तरह की बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस अधीक्षक से मिलकर योजना बनाई जाएगी।