मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुरलीधर डीएवी स्कूल की टीम ने जीता प्रथम पुरस्कार

07:13 AM Oct 08, 2024 IST
अम्बाला शहर में सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में समूहगान करती एक प्रतिभागी टीम।-हप्र

अम्बाला शहर, 7 अक्तूबर (हप्र)
भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला द्वारा शहर की सभी शाखाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए शहर के एमडीएसडी कालेज में शाखा, नगर, राष्ट्रीय स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रकल्प प्रमुख मनोज गर्ग, कालेज प्राचार्य डॉ. करमजीत कौर, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, अध्यक्ष सतीश चावला, निर्णायक मंडल से डॉ. मंजीत कौर, हेमराज व सचिन के साथ अन्य ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की प्रांतीय संयोजिका डॉ. किरण आंगरा थीं। शाखा सचिव राकेश मक्कड़ ने मंच संचालन किया। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लेते हुए हिंदी व संस्कृत में चेतना के स्वर पुस्तिका से समूह गीत प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों का आकलन करते हुए मुरलीधर डीएवी स्कूल की टीम को प्रथम, एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल की टीम को द्वितीय एवं चमन वाटिका गुरुकुल की टीम को तृतीय घोषित किया। अन्य टीमों एएस सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, तुलसी पब्लिक स्कूल व महाराजा अग्रसेन स्कूल की टीमों को भागीदारी करने के लिए प्रमाणपत्र भेंट कर मनोबल बढ़ाया । विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने कैथल जाएगी।

Advertisement

Advertisement