For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मूटकोर्ट प्रतियोगिता में आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ मोहाली की टीम बनी विजेता

10:43 AM Nov 18, 2024 IST
मूटकोर्ट प्रतियोगिता में आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ मोहाली की टीम बनी विजेता
Advertisement

सोनीपत, 17 नवंबर (हप्र)
डॉ.बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, सोनीपत की मूटकोर्ट सोसायटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ मोहाली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दिल्ली उच्च न्यायालय की जस्टिस नीना बंसल कृष्णा व सर्वोच्च न्यायालय की एडवोकेट ऑन रिकार्ड मयूरी रघुवंशी ने विजेताओं को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में देशभर के 12 राज्यों के विधि संस्थानों की 35 टीमों ने हिस्सा लिया। अंतिम दौर की अध्यक्षता पीठ ने की, जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय की जस्टिस नीना बंसल कृष्णा, सर्वोच्च न्यायालय की एडवोकेट ऑन रिकार्ड मयूरी रघुवंशी और चड्ढा एंड कंपनी की संस्थापक और प्रबंध साझेदार सुश्री नमिता चड्ढा शामिल रही।
विश्वविद्यालय के परिसर में 12 न्यायालयों में आयोजित इन राउंड में कानूनी बहस हुईं, जिसमें प्रतिभागियों का उनके ज्ञान, प्रस्तुतिकरण और खंडन कौशल के आधार पर मूल्यांकन किया गया। जस्टिस कृष्णा ने कहा कि मूटकोर्ट प्रतियोगिता से छात्रों के कौशल का विकास होता है। शिक्षण संस्थानों को समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करनी चाहिए। वहीं, विद्यार्थियों को भी इसमें बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। इससे उन्हें काफी सीखने को मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अर्चना मिश्रा ने की।
कुलपति प्रो. मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली से समिका वर्मा, सान्या श्रीवास्तव और विदुषी शर्मा की टीम विजेता रही। मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर से प्रणव माथुर व महेशी चौहान की टीम दूसरे, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल नोएडा से आकर्षी मित्तल, अंकन मुखर्जी व प्रसेनजीत की टीम तृतीय स्थान और विवेकानंद इंस्टीट्यूट प्रोफेशनल स्टडीज (वीआईपीएस) के श्रेया गोयल, गीतांशी डांग व प्रगति गर्ग की टीम चौथे स्थान पर रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement