‘भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक’
सोनीपत, 1 नवंबर (हप्र)
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक दिवस धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के जैन मंदिरों में पूजा अर्चना की गई और भगवान के चरणों में श्रद्धालुओं ने निर्वाण का लड्डू अर्पित कर सर्व समाज के कल्याण की कामना की। सेक्टर-15 स्थित जैन मंदिर में पूर्व मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने निर्वाण का प्रथम लड्डू अर्पित करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मोक्ष कल्याणक उस दिन का प्रतीक है जब भगवान ने जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि कलयुग में मोक्ष प्राप्ति के लिए धर्म, अर्थ और काम के रूप में जाने वाले तीन मार्गों का अनुसरण करना होगा।
राजीव जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें अहिंसा, करुणा और सत्य की शिक्षा दी तथा जाति, धर्म व लिंग भेद का विरोध किया। उन्होंने कहा की भगवान महावीर की शिक्षाएं आज 2600 वर्षों के बाद भी प्रासंगिक है। उन पर हमें अमल करके मानव जीवन को सार्थक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का संदेश था कि मन, वचन एवं कर्म से हिंसा मत करो, इसी से समाजवाद की स्थापना होगी।