मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षक संघ ने निदेशक को हटाने की मांग उठाई

08:22 AM May 05, 2025 IST

शिमला, 4 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ का आरोप है कि निदेशक की असंवेदनशीलता और प्रशासनिक अक्षमता के कारण विश्वविद्यालय कर्मचारियों का वेतन अटका हुआ है।
शिक्षक संघ का कहना है कि बजट जारी होने के बावजूद निदेशक कार्यालय वेतन भुगतान से संबंधित फाइलों को बार-बार लटका रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की कई बार की अपील के बावजूद समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। संघ ने निदेशक को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। इसके साथ ही संघ ने सरकार से एचपीयू को पूर्व प्रथा के अनुसार बजट आवंटन सुनिश्चित करने और विश्वविद्यालय का वार्षिक बजट बढ़ाने की अपील की है। संघ ने छात्रों और जनता पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने की नौकरशाही नीति पर भी चिंता जताई और इसे अव्यवहारिक बताया। शिक्षक संघ ने मांग की है कि ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए और विश्वविद्यालय की कार्य संस्कृति, शैक्षणिक माहौल और शोध पर असर डालने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए।

Advertisement

Advertisement