आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक को पुलिस ने उठाया
06:16 AM Jan 04, 2025 IST
संगरूर, 3 जनवरी (निस)
संगरूर उपायुक्त कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक जोनी सिंगला को पुलिस प्रशासन द्वारा रात करीब 11 बजे उठा लिया गया। जोनी सिंगला कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों को लेकर मरनव्रत पर बैठे थे। यह घटना उस समय हुई जब अध्यापक संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर मोर्चा पर बैठे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर चुनाव के दौरान किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। कंप्यूटर अध्यापकों ने बताया कि वे रात करीब 11 बजे सभी टैंटों में सोए हुए थे। इसी दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और आमरण अनशन पर बैठे जोनी सिंगला को उठाकर अपने साथ ले गए।
Advertisement
Advertisement