शिक्षक ने बच्चों को बनानी सिखाई कागज की टोपियां
इन्द्री, 10 अक्तूबर (निस)
स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में प्राथमिक शिक्षक महिन्द्र खेड़ा ने विद्यार्थियों को टोपियां बनानी सिखाई। कागज को मोड़ कर कलाकृतियां बनाने की कला ओरिगैमी के गुर सीखते हुए विद्यार्थी प्रसन्नचित्त थे। सीखते हुए बनाई गई टोपियां पहन कर विद्यार्थियों के मन का आनंद देखते ही बनता था। इस मौके पर बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण, जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा, बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, धर्मेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे और अध्यापक के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक सुरेश ग्रोवर, पुनीत, जय कौर व सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र बंटी मौजूद रहे। महिन्द्र खेड़ा ने कहा कि ओरिगेमी बहुत ही शानदार कला है। इस कला को सीखते हुए विद्यार्थी केवल कागज को मोड़ कर चीजें बनाना ही नहीं सीखते बल्कि इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने ध्यान को एकाग्र करना भी सीखते हैं। इसके माध्यम से गणित की आकृतियां और नियम भी समझते हैं।