जगाधरी में 50 हजार से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया : कंवरपाल गुर्जर
जगाधरी, 11 दिसंबर (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से 50 हजार से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संभव हो पाया है। चौ. कंवरपाल ने कहा कि इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। चौ. कंवरपाल ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान 15 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। कंवरपाल ने कहा कि इस संख्या में अभी और वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनाकर पार्टी को और सशक्त करें। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।