For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रेहड़ी लगाने वाले दिव्यांग से शातिरों ने ठगे 20 हजार

11:44 AM Jun 02, 2024 IST
रेहड़ी लगाने वाले दिव्यांग से शातिरों ने ठगे 20 हजार
Advertisement

रेवाड़ी, 1 जून (हप्र)
साइबर ठगों ने धारूहेड़ा में रेहड़ी रहने वाले एक दिव्यांग युवक से 20 हजार रुपये की ठगी की है। सहगल कॉलोनी धारूहेड़ा में रहने वाले दिव्यांग अजय कुमार ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पास किसी का फोन आया। उसने समझा कि यह फोन उसके दोस्त सुनील का है। सुनील प्राय: उसे फोन करता रहता है।
फोनकर्ता ने कहा कि उसका एक रिश्तेदार अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती है। वह उसके खाते में फोन-पे के जरिये 25 हजार रुपये डलवा रहा है। इसमें से 20 हजार रुपये वह डाक्टर के खाते में भेज दे, बाकी 5 हजार रुपये वह आकर ले लेगा। शातिर ठग ने अजय के पास एक मैसेज भेजा।
जिसमें 25 हजार रुपये उसके खाते में आने का मैसेज था। उसने फोनकर्ता पर विश्वास कर लिया और 20 हजार रुपये बताये खाते में ट्रांसफर कर दिये। बाद में पता चला कि उसके खाते में फोनकर्ता ने 25 हजार रुपये भेजे ही नहीं थे और मैसेज भी फर्जी था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×