चैंपियंस एकेडमी के तैराकों ने 72 गोल्ड सहित कुल 131 मैडल किए हासिल
बहादुरगढ़, 2 जून (निस)
झज्जर जिला तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के तैराकों ने 72 गोल्ड मैडल के साथ कुल 131 मैडल हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है। एचएल सिटी स्थित स्वीमिंग पूल में जिला तैराकी संघ द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के हर इवेंट में चैम्पियन्स एकेडमी के तैराक छाए रहे। एकेडमी के 34 तैराकों ने 72 गोल्ड, 39 सिल्वर और 20 कांस्य पदक हासिल किए हैं। सीनियर, जूनियर और सब जूनियर ग्रुप में आयोजित प्रतियोगिता के हर ग्रुप में टॉपर चैंपियंस एकेडमी के तैराक ही रहे।
तैराक रोहित ने 5 गोल्ड, वीर ने 4 गोल्ड एक सिल्वर, दिव्यांशु ने 4 गोल्ड 1 सिल्वर, इशांत ने 3 गोल्ड 3 सिल्वर, अतुल धनखड़ ने 4 सिल्वर और एक कांस्य, जयवर्धन राव ने 3 गोल्ड 1 सिल्वर, नितेश खत्री ने 1 गोल्ड 3 सिल्वर और 1 कांस्य, सक्षम जून ने 2 गोल्ड, हितिका खत्री ने 1 गोल्ड मैडल, मयंक ने 5 गोल्ड, अरमान ने 1 सिल्वर और 3 कांस्य पदक हासिल किए हैं।
प्रिंस ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 कांस्य, आरव ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर, हर्षिता ने 4 गोल्ड और 1 सिल्वर, अवनि ने 3 गोल्ड, करण ने 2 सिल्वर , 1 कांस्य, भाविश ने 2 कांस्य, प्रियांशी ने 5 गोल्ड, अंजलि ने 4 गोल्ड 2 सिल्वर, सताक्षी ने 2 गोल्ड 1 सिल्वर, शोभित ने 4 गोल्ड 1 सिल्वर, नीतिन ने 4 गोल्ड और 1 सिल्वर, इरा ने 4 गोल्ड 1 सिल्वर, पूर्वी ने 3 गोल्ड 1 सिल्वर, ध्रुव ने 4 कांस्य, मयंक तुषीर ने 2 सिल्वर, 3 कांस्य, चरणजीत ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, सोनू कुमार ने 2 सिल्वर, 1 कांस्य, गौरव ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 कांस्य, दक्ष फोगाट ने 2 गोल्ड, चैतन्य मलिक ने 2 गोल्ड 1 कांस्य, उद्भव मलिक ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और आरव देशवाल ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल हासिल किया है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री, उपाध्यक्ष अभिषेक ढाका और सदस्य सुरेश जून ने विजेता तैराकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस मौके पर सीनियर कोच साई जाधव, पदमपाल, साहिल शर्मा, कुष्णमुरारी, विशाल, बंटी, अभिषेक तोमर, प्रदीप और सोहन सहित काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।