मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिवानी जिला बार कार्यालय में हुआ नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

02:54 AM Mar 05, 2025 IST
भिवानी में मंगलवार को आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए।-हप्र
भिवानी, 4 मार्च (हप्र): स्थानीय कोर्ट परिसर के जिला बार एसोसिएशन हॉल में शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला बार के चुनाव कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद तंवर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हॉल पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था और समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर. चालिया व अन्य न्यायाधीशों ने शिरकत की।

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ये लोग

नव नियुक्त प्रधान संदीप तंवर, उप प्रधान रेणूबाला सैनी, सचिव विनोद भारद्वाज, सह-सचिव सोनू शर्मा, कोषाध्यक्ष कंचन रखेजा, लाइब्रेरियन नीर कैलाश, ऑडिटर कन्हैया लाल ने संयुक्त रूप से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वे उनका बखूबी निर्वहन करेंगे। मंच से अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधान संदीप तंवर ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो अधिवक्ताओं से वादे किये थे वे उन्हें पूरा करेंगे।

अधिवक्ताओं का बीमा करवाया जाये

इसके अलावा सभी अधिवक्ताओं का बीमा करवाया जाएगा, उपभोक्ता न्यायालय (Consumer Court) को न्यायालय परिसर में लाया जाएगा एवं अधिवक्ताओं के बैठने स्थानों की व्यवस्था की जाएगी तथा अधिवक्ताओं के विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य कराए जाऐंगे। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस मौके पर नव नियुक्त सचिव विनोद व अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिला बार एसोसिएशन के विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य कराए जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर. चालिया ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बार एसोसिएशन के विकास के लिए किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी वे उसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में ये वकील भी रहे मौजूद

इस अवसर पर बार के सीनियर अधिवक्ता सोहन लाल मक्कड़, बीबी. जैन, सुंदर सिंह तंवर, बलबीर शर्मा, रघबीर रंगा, अमर सिंह हालुवासिया, सुनील शर्मा दादरी वाला, जय पाल सिंह चौहान, महेंद्र सरदाना, ओम स्वरूप शर्मा, अजीत सिंह, ओम परमार, विक्रम सिंह तंवर, लीला कृष्ण आहुजा, कुलदीप शर्मा बापोड़ा, साहिल शर्मा, सत्यव्रत, शंकर शर्मा, बलबीर सिंह इंदौरा, अशोक बिड़लान, सुरेंद्र हंस, रविंद्र पूनिया सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

बार एसोसिएशन, पठानकोट की नवनिर्वाचित टीम ने संभाला कार्यभार

Advertisement
Tags :
अधिवक्ता विनोद तंवरउप प्रधान रेणूबाला सैनीजिला बार एसोसिएशनप्रधान संदीप तंवरशपथ ग्रहण समारोहसचिव विनोद भारद्वाजसैनी शपथ ग्रहण समारोह