Government Plot Allotment Case : योजना के तहत प्लॉट न मिलने से नाराज, गांव कोंट के लोग पहुंचे उपायुक्त दरबार
भिवानी, 24 जनवरी (हप्र) : सरकार की एक योजना के तहत प्लॉट आबंटन मामले में (Government Plot Allotment Case) गांव कोंट के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर गांव की सरपंच के पति द्वारा मनमाने व गलत तरीके से अपने चहेतों को प्लॉट आबंटित करवाने का आरोप लगाया तथा उपायुक्त को शिकायत सौंपी। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए उपायुक्त से इस मामले में दोबारा सर्वे करवाकर पात्र व्यक्तियों को प्लॉट दिए जाने की मांग की।
Government Plot Allotment Case :100 दिये जाने थे सौ गज के प्लॉट
इस दौरान ( During the meeting) रत्न, जोगेंद्र, अशोक कुमार व महिला मुकेश ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार पंचायत विभाग भिवानी द्वारा गांव कोंट के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आबंटित करने के लिए फॉर्म भरवाए गए थे। जिसके तहत उन्होंने फॉर्म भरे तथा पात्र व्यक्तियों की लिस्ट में उनका नाम भी आया। जिसके बाद इसकी जांच के लिए पंचायत कार्यालय भिवानी से टीम भी गांव पहुंची तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को प्लॉट आबंटन के लिए सर्वे किया गया। टीम के साथ गांव की महिला सरपंच के पति भी थे।
सरपंच पर चहेतों को प्लॉट देने के आरोप
आखिरकार ( At last) शिकायत कर रहे ग्रामीण डीसी के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच के पति ने अपने पद व पॉवर का दुरूपयोग करते हुए मनमाना रवैया अपनाया तथा पात्र व्यक्तियों को नजरअंदाज करते हुए केवल अपने चहेतों को गलत तरीके से प्लॉट आबंटित करवाए।
उन्होंने कहा कि ( Therefore) कोंट गांव के बहुत से परिवार ऐसे है, जो आर्थिक तौर पर बहुत ही कमजोर है इसके अतिरिक्त उनके पास रहने तक को मकान नहीं है। तथा यह सब जानते हुए भी सरपंच के पति ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया, जिसके चलते पात्र व्यक्तियों को अपने हक से महरूम होना पड़ा है।
Government Plot Allotment Case : गलत लोगों को दिये जा रहे मकान : ग्रमीण
इसलिये ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच पति ने जिन व्यक्तियों को प्लॉट आबंटित करवाए, उनके पहले से पक्के व बड़े मकान बने हुए हैं। इस मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोबारा से सर्वे करवाकर पात्र व्यक्तियों को प्लॉट आबंटित किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने उपायुक्त के समक्ष गुहार लगाई है।
11 शहरों में प्लॉट आवंटन के लिए पहली से खुलेगा पोर्टल : मनोहर लाल