श्री खाटू श्याम निशान यात्रा का अलौकिक दृश्य बना आकर्षण का केंद्र
समराला, 9 मार्च (निस)
श्री खाटू श्याम भक्तों की लखदाता फाउंडेशन द्वारा फाल्गुन मेले के शुभ अवसर पर रविवार को निकाली गई श्री खाटू श्याम निशान यात्रा का अलौकिक दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह यात्रा स्थानीय मुख्य बाजार से होते हुए खन्ना रोड से खाटू धाम खन्ना पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया। यात्रा की शुरुआत स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर, चंडीगढ़ रोड से पूजन-अर्चना के उपरांत हुई। श्री खाटू श्याम के पवित्र स्वरूप, जिन्हें फूलों से सजाया गया था, की अगुवाई एक आकर्षक रथ द्वारा की गई। फाउंडेशन द्वारा यात्रा में भाग लेने वाली संगत को निशान और झंडे वितरित किए गए। फाउंडेशन के प्रमुख, काउंसलर सनी दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल इस निशान यात्रा में सैकड़ों श्री श्याम भक्त भाग लेते हैं। यात्रा में शामिल संगत के लिए लंगर, पानी, फल और बुजुर्गों के लिए वैन ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की गई थी। इस अवसर पर संगत पर हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा की गई और सभी भक्तों ने फूलों की होली भी खेली। यात्रा खाटू धाम खन्ना पहुंचकर संपन्न हुई, जहां संगत ने श्री खाटू श्याम के पवित्र स्थल पर झंडे चढ़ाए। इस मौके पर यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में गुरकीरत सिंह कोटली पूर्व मंत्री, पंजाब सरकार, कांग्रेस पार्टी के विधानसभा हलका समराला इंचार्ज रुपिंदर सिंह राजा गिल, जगजीवन सिंह खीरनियां, पिंदरजीत कौर पत्नी विधायक जगतार सिंह दयालपुरा, पूर्व प्रधान नगर काउंसिल खन्ना विकास मेहता, अमरनाथ तागरा, अमृत पूरी, काउंसलर बलविंदर कौर, काउंसलर रजनी, काउंसलर तजिंदर सिंह तेज़ी, नीटा कलसी, रिंकू थापर, नरिंदर वशिष्ठ, तथा क्लब के सदस्य विभु गुप्ता, सतबीर सेखों, विमल जिंदल, दीपक बांसल, धीरज खुल्लर, गौरव दुआ, रिकी भारद्वाज, राहुल शर्मा, मनीष बेक्टर, राजेश रहेजा, निखिल खुल्लर, बिन्नी बवेजा, अमित गुप्ता, विपिन वडेरा, लवलीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।