धूप नजरें चुराएगी, चुपके से अब सर्दी आएगी
अक्षीव ठाकुर/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 29 अक्तूबर
माना जा रहा था कि अक्तूबर में मौसम करवट लेगा और ठंड की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस माह भी दोपहर में लोगों को गर्मी का एहसास हुआ और एयर कंडीशनर चले। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 31 अक्तूबर तक तापमान में गिरावट की संभावना है। यानी दिवाली के बाद ठंड का अहसास होने लगेगा। यदि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी तो धूप नजरें चुराती दिखेगी और चुपके से सर्दियों का मौसम दस्तक दे देगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में मौसम सामान्य से ऊपर है। आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ‘तापमान सामान्य से चार-पांच डिग्री अधिक है। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण है।’ एक अन्य वैज्ञानिक ने कहा, ‘बादल नहीं हैं, इसलिए, उत्तर-पश्चिमी हवाएं इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाई हैं, इसलिए उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी है। सिंधु-गंगा के मैदानों पर पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जो तापमान को कम नहीं होने दे रही हैं। इसके अलावा, चूंकि पश्चिमी विक्षोभ अनुपस्थित है, इसलिए पहाड़ियों में बर्फबारी नहीं हो रही है। मौसम के ये पैटर्न तापमान को गिरने नहीं दे रहे। अब इसमें बदलाव की संभावना है।
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी
श्रीनगर (एजेंसी) : कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने तथा घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बर्फबारी हुई। कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की खबरें मिली हैं।