स्वच्छता अभियान की सफलता से बदहाली के जिम्मेवारों के पेट में उठ रही मरोड़ : लक्ष्मण यादव
इंदौर की तर्ज पर रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में जुटे रेवाडी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को अग्रसेन चौक स्थित राजकीय ब्वॉयज स्कूल के खेल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी को सफाई रखने और पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया।
स्कूल प्राचार्या नम्रता सचदेवा की देखरेख में चलाए गए स्वच्छता अभियान में स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर मैदान में उगी झाडिय़ों, खरपतवार और गंदगी को साफ किया। आई लव रेवाड़ी की थीम पर चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत विधायक यादव ने मैदान का निरीक्षण किया तथा स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ मैदान की सफाई की। इस दौरान उन्होंने प्राचार्या द्वारा रखी गईं मांगों को पूरा कराने का भी आश्वासन दिया। साथ ही उपस्थित लोगों को रेवाड़ी को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने की उनकी मुहीम के तहत यह 18वां कार्यक्रम है। उनकी जानकारी अनुसार सफाई का यह अभियान अब तक के सबसे बड़े अभियान का रूप ले चुका है। यह मुहिम अब आम जनमानस के दिलों में उतरती जा रही है। विधायक ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान की लगातार सफलता को देखकर रेवाड़ी की बदहाली के जिम्मेवार लोगों की पेट में मरोड़ बन रही है। जब विरोधियों को उनके खिलाफ बोलने को कुछ नहीं मिल रहा है तो कभी उनके भजन गाने पर तो कभी सफाई अभियान पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने विरोधियों को भी इस अभियान में साथ आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि जब हम सभी साथ मिलकर चलेंगे तो रेवाड़ी बहुत जल्दी स्वच्छ और सुंदर बन जाएगी।
कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, सफाई योद्धाओं व मुहीम से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को तुलसी का पौधा व विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कृति भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ सदस्य, अभियान से जुड़े लोग व काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।