For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वच्छता अभियान की सफलता से बदहाली के जिम्मेवारों के पेट में उठ रही मरोड़ : लक्ष्मण यादव

05:00 AM Mar 02, 2025 IST
स्वच्छता अभियान की सफलता से बदहाली के जिम्मेवारों के पेट में उठ रही मरोड़   लक्ष्मण यादव
रेवाड़ी में स्वच्छता अभियान के दौरान लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 1 मार्च (हप्र)
Advertisement

इंदौर की तर्ज पर रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम में जुटे रेवाडी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को अग्रसेन चौक स्थित राजकीय ब्वॉयज स्कूल के खेल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी को सफाई रखने और पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया।

स्कूल प्राचार्या नम्रता सचदेवा की देखरेख में चलाए गए स्वच्छता अभियान में स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर मैदान में उगी झाडिय़ों, खरपतवार और गंदगी को साफ किया। आई लव रेवाड़ी की थीम पर चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत विधायक यादव ने मैदान का निरीक्षण किया तथा स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ मैदान की सफाई की। इस दौरान उन्होंने प्राचार्या द्वारा रखी गईं मांगों को पूरा कराने का भी आश्वासन दिया। साथ ही उपस्थित लोगों को रेवाड़ी को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने की शपथ भी दिलाई गई।

Advertisement

इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने की उनकी मुहीम के तहत यह 18वां कार्यक्रम है। उनकी जानकारी अनुसार सफाई का यह अभियान अब तक के सबसे बड़े अभियान का रूप ले चुका है। यह मुहिम अब आम जनमानस के दिलों में उतरती जा रही है। विधायक ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान की लगातार सफलता को देखकर रेवाड़ी की बदहाली के जिम्मेवार लोगों की पेट में मरोड़ बन रही है। जब विरोधियों को उनके खिलाफ बोलने को कुछ नहीं मिल रहा है तो कभी उनके भजन गाने पर तो कभी सफाई अभियान पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने विरोधियों को भी इस अभियान में साथ आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि जब हम सभी साथ मिलकर चलेंगे तो रेवाड़ी बहुत जल्दी स्वच्छ और सुंदर बन जाएगी।

कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, सफाई योद्धाओं व मुहीम से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को तुलसी का पौधा व विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कृति भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टॉफ सदस्य, अभियान से जुड़े लोग व काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement