दोस्त के साथ मिलकर छात्रा का किया दुष्कर्म
संगरूर, 15 सितंबर (निस)
अमरगढ़ थाने में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है, जिसमें नाबालिग के साथ पढ़ने वाले छात्र और उसके दोस्त को नामजद किया गया है। पुलिस को दर्ज कराए गए बयान में 13 वर्षीय लड़की ने बताया कि वह नौवीं कक्षा की छात्रा है और उसका पड़ोसी भी उसी के साथ पढ़ता है। पड़ोसी होने के नाते उस लड़के का उनके घर बहुत आना-जाना था। उसने मुझे करीब एक साल पहले हमारे पड़ोस में रहने आये एक लड़के से मिलवाया, जो ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है। करीब 15-20 दिन पहले उसे अपनी पढ़ाई के लिए कापी की जरूरत पड़ी तो वह पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से लेने गई, उस वक्त वह दोनों उस घर में अकेले थे। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। पीड़िता के अनुसार दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।