For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सड़क पर उतरा छात्र-अभिभावक संघ, किया प्रदर्शन

09:01 AM Jun 12, 2024 IST
सड़क पर उतरा छात्र अभिभावक संघ  किया प्रदर्शन
भिवानी में मंगलवार को प्रदर्शन करते अभिभावक एकता मंच हरियाणा एवं छात्र संगठन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 जून (हप्र)
अभिभावक एकता मंच हरियाणा एवं छात्र संगठन भिवानी हरियाणा ने हाल ही में नीट परीक्षा के परिणाम में कथित हेराफेरी व धांधली को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय भिवानी के सामने परीक्षा आयोजन एजेंसी एनटीए के खिलाक प्रदर्शन किया तथा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस परीक्षा को रद्द करने, दोबारा निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा करवाने की मांग की है। नीट परीक्षा के छात्र, उनके अभिभावक व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जिलाधीश कार्यालय के सामने सुरेन्द्र सिंह पार्क में इकठ्ठे हुए और सभा का अायोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अभिभावक कैलाश रंगा ने की।
अभिभावक व छात्र एकता मंच के राज्य अध्यक्ष व शिक्षाविद मास्टर वजीर सिंह ने कहा कि नीट की हाल ही में हुई परीक्षा में जिस तरह उच्चतम अंक आए हैं तथा ग्रेस अंक दिए हैं, वे शत प्रतिशत इस परीक्षा में धांधली और पक्षपात दिखाता है। वर्तमान नीट की परीक्षा रद्द हो, निष्पक्ष ढंग से दोबारा परीक्षा हो। एनटीए परीक्षा की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच तथा दोषी लोगों को सजा मिले।
कार्यक्रम में किसान सभा से कामरेड ओम प्रकाश, सीटू से सुखदेव पालवास, अनिल कुमार, जनवादी महिला समिति से बिमला घनघस, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से महेन्द्र श्योराण, रमेश बामला, शोभित सांगवान, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से नरेश शर्मा, मास्टर चांदीराम, मास्टर दीपक कुमार, मजोज कैलाश, घनश्याम, अरविंद, छात्र सलोनी, आशीष, निकिता, अंकुश, मुस्कान सहित अनेक विद्यार्थी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×