किसानों और सामाजिक सुधार के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा : टेकराम
जींद, 21 फरवरी (हप्र)
सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने कहा कि किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य दिलाने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और मोटे अनाज की खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इसके साथ ही सामाजिक सुधार के तहत एक गांव व एक गोत्र में विवाह रोकने, लिव-इन-रिलेशनशिप पर प्रतिबंध लगाने और नशे के उन्मूलन जैसे मुद्दों पर भी आंदोलन चलता रहेगा। कंडेला ने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर द्वारा खाप पंचायतों को इन मुद्दों पर मिला समर्थन समाज को सशक्त करेगा। उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार से इन विषयों पर गंभीरता से विचार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लिव-इन-रिलेशनशिप और लव मैरिज में माता-पिता की सहमति आवश्यक होनी चाहिए, ताकि पारिवारिक मूल्यों को बनाए रखा जा सके। खाप पंचायतें और सामाजिक संगठन समाज सुधार के लिए निरंतर कार्यरत हैं।