बिजली कर्मचारियों का धरना नौवें दिन भी जारी
कनीना, 10 जनवरी (निस)
बिजली चोरी रोकने के लिए गठित की गई छापेमार टीम से मारपीट करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों का धरना शुक्रवार को 9वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। धरने की अध्यक्षता महेश एएफएम ने की।
अजीत सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को निगम कर्मियों की छापेमार टीम मोडी स्थित टोलवा की ढाणी में गई थी। टीम ने जैसे ही अपनी कार्रवाई शुरू की वैसे ही ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल कर घायल कर दिया। कनीना सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ उमेश वर्मा द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकद्मा नम्बर 188 दर्ज कर एक आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी 2 जनवरी से निगम के एसडीओ कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। इस मौके पर शिवकुमार जिला प्रधान, सजन सिंह, राजेंद्र सिंह, हवासिंह, आनंद सिंह, शंकर लाल, सुनील कुमार,राकेश, संदीप, अजीत, संजय, शिशुपाल, लोकेश, मनोज उपस्थित रहे।