For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गंदे पानी से भरी गांव बालूूू बिढैण पट्टी की गलियां

10:30 AM Apr 20, 2025 IST
गंदे पानी से भरी गांव बालूूू बिढैण पट्टी की गलियां
कलायत के गांव बालू की गंदे पानी से लबालब गलियां। -निस
Advertisement

कलायत (निस)

Advertisement

अभी बरसात का मौसम शुरू नहीं हुआ पर गांव बालूू बिढाण पट्टी की गलियां गंदे पानी से लबालब हैं। संजय, राजू, महेश, ईश्वर, गुरुदेव आदि ने कहा कि गांव का तालाब गंदे पानी से भरा है और अब गंदा पानी तालाब की हदें तोड़ कर गलियों में जमा हो गया है। गांव की मुख्य गली में से हजारों लोगों का निकलना होता है, पर गली में घुटनों तक गंदा पानी भरा है, जिसके कारण से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध व उसमें पनपने वाले मच्छर गली में बसने वाले लोगों के लिए भारी समस्या बने हैं। गुरुदेव सिंह ने कहा कि बालूूू के तालाबों की खुदाई के लिए 4 करोड़ 64 लाख रुपया आया था। न तो ढंग से तालाबों की खुदाई हुई और न तालाब पर हुआ कोई कब्जा हटवाया गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में कोई संक्रामक बीमारी न फैले इसके लिए गलियों से गंदे पानी की निकासी करवाई जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement