For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टूटकर धंसने लगी 3 महीने पहले बनी गलियां, विधायक देवीलाल के दरबार में पहुंची शिकायत

08:44 AM Apr 27, 2025 IST
टूटकर धंसने लगी 3 महीने पहले बनी गलियां  विधायक देवीलाल के दरबार में पहुंची शिकायत
डबवाली में टूटकर ध्ांसी गली। -निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 26 अप्रैल
शहर में बिना बुनियादी सुविधायों के गलियों के घटिया निर्माण कार्य को लेकर नगर परिषद विवादों के घेरे में आ गयी है। यह मामला वार्ड-7 की करीब 3 माह पूर्व बनाई 3 गलियों से जुड़ा है। इंटरलॉक टाइलों से निर्मित यह गलियां मात्र 2 माह में ही जगह-जगह से टूटकर धंसने लगी हैं। जिसको लेकर डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल के दरबार में लिखित शिकायत पहुंची।
पूर्व पार्षद अंजू ने विधायक को सौंपी शिकायत में गलियों के घटिया स्तर के निर्माण लेवल में गड़बड़ी के आरोप लगाए। अंजू बाला ने बिना सीवरेज, पानी सप्लाई पाइप व बिजली खंभे की सुविधा दिए गलियां बनाये जाने को सरकारी ग्रांट की 100 फीसदी बर्बादी बताया। शिकायत के मुताबिक दोनों गलियां इंटरलॉक टाइलों से गत 13 जनवरी को तैयार हो गई थीं। अब जगह-जगह से टूट कर बैठ गई है और नीचे धंसनी शुरू हो गई है। उपरोक्त गली को बनाने में 1 से डेढ़ साल का समय लगा था। पूर्व पार्षद ने बताया कि उन्होंने कई बार नप अधिकारियों को उपरोक्त गलियों के बारे कई बार अवगत करवाया था, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं नप के कार्यकारी अभियंता राकेश पुनिया ने कहा कि उक्त गलियों का निर्माण सही ढंग से हुआ है। गली में छोटी मोटी खामियों को दुरुस्त करवा दिया गया है। अभी तक नप के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची। बिजली के खंभे, सीवरेज व पानी की पाइपलाइन आदि अन्य विभागों के कार्य हैं। बता दें कि अंजू वाला वार्ड 7 से पूर्व पार्षद हैं। उन्होंने गली पार्षद अंजू बाला, सुंदर नाई वाली गली के कथित घटिया दर्जे के निर्माण की उच्चस्तरीय जांच मांगी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement