For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईवे पर पराली की ट्राली पलटी लगा रहा जाम, लोग परेशान

09:00 AM Nov 08, 2024 IST
हाईवे पर पराली की ट्राली पलटी लगा रहा जाम  लोग परेशान
पानीपत के सनौली थाना के पास हरिद्वार हाईवे पर पलटी हुई पराली की ट्राली व जाम में फंसे वाहन। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 7 नवंबर (हप्र)
पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर सनौली खुर्द थाना के पास बृहस्पतिवार शाम को एक पराली से भरी ट्राली पलट गई। जिससे नेशनल हाईवे 709 एडी पर करीब एक घंटा तक यूपी की तरफ जाने वाली लेन पर जाम लगा रहा और वाहनों की लंबी लाईनें लग गई। वहीं सनौली खुर्द थाना व डायल 112 पुलिस ने एनएचएआई की क्रेन को बुलाकर ट्राली को साईड में करावाया और करीब एक घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम को करीब 4.30 बजे यूपी की तरफ एक पराली से भरी हुई ट्राली जा रही थी। पराली का झुकाव एक तरफ होने से ट्राली अनियंत्रित होकर सनौली पुलिस थाना के पास पलट गई। ट्राली पलटने से उसके पहिये ऊपर हो गये और पराली सारे हाईवे पर फैल गई। हाईवे पर ट्राली पलटने व पराली बिखरने से यूपी की तरफ जाने वाली लेन पूरी तरह से बंद हो गई। सनौली खुर्द थाना और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राली को हाईवे किनारे करने के लिये तामशाबाद टोल से एनएचएआई की क्रेन को बुलाया गया। लेकिन सारी सड़क पर पराली बिखरने से ट्राली साइड में नहीं हो पाई। उसके बाद यूपी में ही पराली लेकर जा रहे दूसरे ट्रैक्टर चालक व मजदूर काफी संख्या में पहुंचे और पुलिस ने सड़क पर फैली हुई सारी पराली को सड़क के किनारे रखवाया गया। उसके बाद क्रेन की मदद से ट्राली को साइड में किया और शाम को करीब 5.30 बजे ट्रैफिक सुचारू हो पाया। इस बारे में सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि ट्राली पलटने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और एनएचएआई की क्रेन की मदद से ट्राली को साइड में करवाया गया। सड़क पर फैली हुई सारी पराली को हाईवे के किनारे रखवाया गया और करीब एक घंटे बाद ही यूपी की तरफ वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement