शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा
07:38 AM May 11, 2024 IST
Advertisement
मुंबई, 10 मई (एजेंसी)
विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और भारती एयरटेल में तेजी के दम पर तीन सत्रों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को लगाम लग गई। दोनों मानक सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 260.30 अंक चढ़कर 72,664.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 542.37 अंक बढ़कर 72,946.54 तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 97.70 अंक चढ़कर 22,055.20 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,213.68 अंक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी ने 420.65 अंक का नुकसान उठाया।
Advertisement
Advertisement