मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब, वेतन-पेंशन के लाले पड़े : अनुराग

06:06 AM Nov 21, 2024 IST

हमीरपुर, 20 नवंबर (निस)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली में हिमाचल भवन की कुर्की का आदेश और आज सफ़ेद हाथी के रूप में पाले, कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन से घाटे में चल रहे हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम एचपीटीडीसी के 18 होटलों पर ताला लगाने का आदेश दिखाता है कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यपद्धति पर काला धब्बा है। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे किए मगर चुनाव के बाद वादे पूरे करना तो दूर प्रदेश की माली हालत इतनी ख़राब कर दी कि यहां वेतन और पेंशन के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार के 3 साल बाक़ी हैं, न जाने हिमाचल का क्या-क्या बिकवाएगी ये निकम्मी कांग्रेस सरकार। सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आज प्रदेश 96 हज़ार करोड़ के कर्ज़े में डूब गया है।

Advertisement

Advertisement