हुड्डा राज में हुआ प्रदेश का चहुुुुुुंमुखी विकास : रोहित दलाल
जींद(जुलाना),9 अप्रैल (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहित दलाल ने कहा कि वर्ष 2005 से 2014 तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में हरियाणा प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ था। प्रदेश शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, खेल, कानून व्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय समेत अनके क्षेत्रों में अव्वल नंबर पर था, जिससे समाज का हर वर्ग खुशहाल था। आज प्रदेशवासी हुड्डा के उसी शासनकाल को याद कर रहे हैं। पहले जहां लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा को वोट की चोट से करारा सबक सिखाने का काम करेंगें, वहीं उसके बाद प्रस्तावित हरियाणा विधानसभा के चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे। कांग्रेस नेता रोहित दलाल मंगलवार को जुलाना में स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आलाकमान द्वारा जो वचन पत्र जारी किया गया है,उसमें खासकर गरीब वर्ग के लोगों का जीवन स्तर सुधारने की प्राथमिकता दी गई है। दलाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा सीट से जिस भी उम्मीदवार को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेंगे उसे जुलाना विधानसभा क्षेत्र से उनको बड़ी बढ़त दी जाएगी।