मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री की अगुआई में नयी ऊंचाइयों को छू रहा प्रदेश : कैलाश सैनी
बाबैन, 21 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हलका लाडवा में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। हलके में जितने भी कार्य अधूरे हैं, उनको प्रमुखता से पूरा करवाने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा हलका लाडवा के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया जा चुका है, जिसका परिणाम हलका की जनता को आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री बनते ही नायब सिंह सैनी ने पिहोवा-यमुनानगर फोरलेन रोड व कुरुक्षेत्र एंव लाडवा का बाईपास मंजूर करवा कर लोगों को विकास कार्यों की पहली बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही लाडवा में अन्य बड़े विकास कार्यों की नयी सौगात दी जाएगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि लाडवा में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जो अधिकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कोताही बरतेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कैलाश सैनी बाबैन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के उपरांत बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज विकास की दृष्टि से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा के सदस्यता अभियान से जोड़ने का आह्वान किया।