बर्बादी के दौर से गुजर रहा प्रदेश
शिमला, 11 मार्च (हप्र)
बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जोरदार राजनीतिक हमले बोले। जयराम ठाकुर ने कहा कि अभिभाषण में सरकार की उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में पुराने ही बिंदुओं का समावेश है, बस इसे लंबा किया गया है। अभिभाषण के वक्त सदन में सिर्फ दो मर्तबा मेजें थपथपाई गईं।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के दौर में प्रदेश बर्बादी के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि गारंटियों को पूरा करने के नाम पर सरकार गलत बयानी कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव के वक्त 30 हजार महिलाओं को 1500-1500 रुपयों की सम्मान निधि की किस्त दी गई। इसके बाद बंद है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायकों के चुनाव क्षेत्रों की विधायक प्राथमिकता की एक भी डीपीआर दो साल में नहीं बनी। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में केंद्र की योजनाओं को भी सरकार ने अपना बताया है। मगर इस बात का जिक्र नहीं कि सरकार ने अपने बल बूते क्या किया? उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल से खाली पदों को समाप्त कर दिया, दो हजार संस्थान बंद किए, 60 साल से अधिक उम्र के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को 6 माह से पेंशन नहीं मिली है।
इससे पूर्व कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव सदन में पेश किया। इस दौरान भवानी सिंह पठानिया ने हिमाचल की खराब वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि जीएसटी अनुदान बंद होने से हर साल 3200 करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार के ओपीएस लागू करने से 1600 करोड़ रुपए की लिमिट कम कर दी है।
पठानिया ने कहा कि हिमाचल के कर्मचारियों का एनपीएस का 10 हजार करोड़ रुपए भी केंद्र के पास ही है। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि हिमाचल को बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा, लेकिन केंद्र की तरफ से प्रदेश को उसका हक नहीं दिया गया।
विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है और इस दिशा में आगे कार्य शुरू हो गया है।
विधायक डॉ. हंस राज ने कहा कि चुराह विधानसभा हलके को स्पेशल विधानसभा क्षेत्र ट्रीट किया जाए। विधायक जीतराम कटवाल, नीरज नैयर, दीप राज, सुरेश कुमार, लोकेंद्र कुमार ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।