For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘प्रदेश ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए’

07:10 AM Mar 29, 2025 IST
‘प्रदेश ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए’
गौरव मित्तल पाडला
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अथक प्रयासों से हरियाणा ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। नायब सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र की नीति पर चलकर जनहित में कार्य कर रही है। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जनहित में पेश किए गए बजट की हर एक घोषणा को पूरा किया जायेगा। नायब सरकार द्वारा बजट 2025-26 में की गई सभी घोषणाओं को 2,05,017 करोड़ रुपए की प्रस्तावित धनराशि से धरातल पर क्रियान्वयित किया जाएगा। भाजपा संकल्प पत्र में जनहित में की गई घोषणाओं को नायब सरकार लगातार प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement