किसानों को 72 घंटे में पेमेंट का वादा पूरा करे प्रदेश सरकार : जस्सी पेटवाड़
नारनौंद , 21 अप्रैल (निस)
कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सोमवार को बास, नारनौंद व खेड़ी चौपटा की अनाज मंडियों का दौरा कर गेहूं खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उनके साथ वेयर हाउस की डीएम सुमित शर्मा, डीएफसी अमित शेखावत, मार्केट कमेटी सचिव सतीश कुमार समेत अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों, व्यापारियों और मंडी अधिकारियों को आपस में तालमेल बनाकर काम करने की सलाह दी। विधायक जस्सी पेटवाड़ के सामने किसानों व आढ़तियों द्वारा गेहूं उठान की धीमी गति का मुद्दा उठाया। जिस पर विधायक ने मंडी सचिव व उठान के ठेकेदारों को उठान में तेजी लाने के आदेश दिए। विधायक ने कहा कि जब तक किसान की गेहूं का उठान नहीं होता, तब तक पेमेंट नहीं होती। वहीं एक तरफ तो सरकार कह रही है कि 72 घंटें में किसान की पेमेंट उनके खातों में डाली जा रही है, लेकिन हकीकत में ऐसा नही है। उन्होंने कहा कि नारनौंद एरिया के गांव मिर्चपुर, डाटा व लोहारी राघो समेत कई गांवों में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात की है। मौके पर राजा लाठर, रणदीप लोहान, फूल कुमार, कर्मपाल मोर, रवीश, जितेंद्र पानू, अशोक चहल, जगत फौजी, सुनील लोहान, अमरीक पाली, रोहतास दुहन, रामफल, धर्मपाल दुहन, सतीश, अमरजीत, जसबीर, जोगी राम, सुशील, नरेश, काला दलाल व सतबीर पेटवाड़ मौजूद रहे।