राज्य सरकार लोगों के हित के लिए संवेदनशील होकर कर रही कार्य : राम कुमार
07:06 AM Jun 05, 2025 IST
Advertisement
बीबीएन, 4 जून (निस)
दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि गत् वर्ष बरसात के दौरान भारी वर्षा के कारण बद्दी तहसील के 42 एवं किशनगढ़ तहसील के 19 परिवारों के आवास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। आपदा प्रभावित इन परिवारों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को दो-दो बिस्वा भूमि आबंटित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पात्र पाए गए 61 परिवारों को आज उपायुक्त सोलन की ओर से भूमि आबंटन के स्वीकृति पत्र जारी कर दिए गए हैं। यह निर्णय राज्य सरकार का लोगों के हित के लिए संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता का परिचायक है।
Advertisement
Advertisement