प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की सुविधाएं बंद की : राजेंद्र राणा
हमीरपुर, 23 सितंबर (निस)
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने प्रदेश में हर वर्ग की सुविधाएं बंद करने का रिकॉर्ड कायम किया है और पौने 2 साल में ही जनता के भरोसे को तार-तार कर दिया है। राणा ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद प्रदेश सरकार ने सबसे पहले तो पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थान बंद कर दिए। फिर युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे बंद कर दिए और जिन युवाओं ने नौकरियों के लिए साक्षात्कार दिए थे, उन साक्षात्कार के नतीजे रोक दिए। सरकार ने कर्मचारियों के एरियर और महंगाई भत्ते के भुगतान बंद कर दिए। राज्य परिवहन निगम की बसों में जिन्हें निशुल्क यात्र की सुविधा मिलती थी, वह भी बंद कर दी। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा दी गई बिजली फ्री की सुविधा के साथ-साथ निशुल्क पेयजल सुविधा बंद कर दी गई। चुनावों से पहले महिलाओं को 1500 भत्ता देने का जो लॉलीपॉप दिया गया था, वह भी फाइलों में बंद कर दिया। जो 10 गारंटियां जनता को दी गई थी, वह डस्टबिन में बंद कर दी।
राणा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने एक के बाद एक सुविधाएं बंद की हैं, उससे देश के अन्य राज्यों में भी लोग कांग्रेस की गारंटियों को झूठ का पुलिंदा समझने लगे हैं।