For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश सरकार का शिक्षा सुधार पर विशेष ध्यान : चौधरी

06:27 AM Jan 29, 2025 IST
प्रदेश सरकार का शिक्षा सुधार पर विशेष ध्यान   चौधरी
दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नन्दपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंगा में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते विधायक राम कुमार चौधरी। -िनस
Advertisement

बीबीएन, 28 जनवरी (निस)
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विद्यालयों में बेहतर अधोसंरचना निर्माण के लिए कार्य कर रही है और सभी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार भवन निर्माण किया जा रहा है।
चौधरी गत दिवस सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नन्दपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंगा के 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने व गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवाने व उनके आत्मविश्वास में निखार लाने के लिए सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में प्रथम कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई आरम्भ की गई है। इस निर्णय से भविष्य में छात्र विश्व में कहीं भी अपनी क्षमता के आधार पर रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्राप्त कर सकेंगे।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार
का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को समावेशी, समानतापूर्ण, भविष्योन्मुखी, नई तकनीक के प्रति सजग और छात्रों को नैतिक मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा अधोसंरचना जहां बच्चों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगी वहीं उन्हें एक उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
ग्राम पंचायत नन्दपुर की प्रधान भोली देवी, ग्राम पंचायत लोधीमाजरा के प्रधान गुरनाम सिंह, ग्राम पंचायत नन्दपुर के पूर्व प्रधान मस्त मुहम्मद, पूर्व प्रधान राम लाल, बवासनी के पूर्व प्रधान जस्सी ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement