For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जुलाना अनाज मंडी में ठप व्यवस्था आढ़तियों के लिए बनी परेशानी का सबब

02:27 AM Apr 27, 2025 IST
जुलाना अनाज मंडी में ठप व्यवस्था आढ़तियों के लिए बनी परेशानी का सबब
जुलाना कस्बे की नयी अनाज मंडी में सीवरेज के गंदे पानी से खराब हो रहा गेहूं।-हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 26 अप्रैल (हप्र) : जुलाना अनाज मंडी में इन दिनों गेहूं की आवक तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसी के साथ मंडी में ठप हुई सीवरेज व्यवस्था आढ़तियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। आलम यह है कि किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाये जा रहे पीले सोने यानि कि गेहूं को सीवरेज का गंदा पानी खराब कर रहा हैै और साथ ही मंडी में दुर्गंध भी फैल रही है। जिससे जुलाना की नई अनाज मंडी में प्रशासन द्वारा किये गये पुख्ता प्रबंधों के दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं।

Advertisement

जुलाना अनाज मंडी में गंदे पानी से लोग परेशानी

शनिवार को मंडी के आढ़ती अशोक, पवन एवं आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन लाठर ने बताया कि सीवरेज के मैन होल्स से इतना गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है, जिससे यहां पर रहने वाले आढ़तियों व अन्य लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। सीवरेज के गटर में गेहूं जा रहा  है और साथ ही गंदे पानी गेहूं का खराब कर रहा है।

आढ़तियों ने बताया कि सीवरेज के इस गंदे पानी से अभी तक करीब एक लाख रुपये की कीमत का गेहूं खराब हो चुका है। आढ़ती संबंधित विभाग से इस समस्या का समाधान करने की मांग भी कर चुके है, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। विभाग की ओर से समस्या का समाधान करने का केवल आश्वासन मिला है।

Advertisement

जुलाना की नई अनाज मंडी में सीवरेज के मैन होल्स के ढक्कनों व पानी निकासी की नालियों में भी गेहूं डाला जा रहा है। जिससे सीवरेज ब्लाक हो गये और पानी निकाली की नालियों भी अवरुद्ध हो गई हैं। कर्मचारियों को इसके समाधान के निर्देश दे दिये गये हैं। जल्द ही मशीन के द्वारा सीवरेज लाइन को साफ किया जाएगा। लेकिन आढ़ती भी गेहूं को सीवरेज के ढक्कनों व नाली के ऊपर न डलवाएं ताकि यह समस्या उत्पन्न न होने पाए।
-नरेश तायल, कनिष्ट अभियंता, मार्केटिंग बोर्ड जींद।

बरवाला अनाज मंडी में फसल का नहीं हो रहा उठान, किसान व आढ़ती परेशान

Advertisement
Tags :
Advertisement