सीएलएफ लिटराटी का स्प्रिंग एडिशन 22 मार्च को
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 फरवरी (हप्र)
चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) ने सीएलएफ लिटराटी 2025 के स्प्रिंग एडीशन- विचारों का उत्सव की घोषणा की है। यूटी गेस्ट हाउस, चंडीगढ़ में 22 मार्च को होने वाला यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम साहित्य, संवाद, रचनात्मकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक प्रेरक प्लेटफॉर्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डॉ. सुमिता मिश्रा, चेयरपर्सन, सीएलएस और फेस्टिवल डायरेक्टर ने फेस्टिवल की तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि सीएलएफ लिटराटी हमेशा से एक उत्सव से कहीं बढ़कर रहा है। यह विचारों, रचनात्मकता और सांस्कृतिक संवाद का संगम है। लिटराटी 2025 के वसंत एडिशन से साहित्य प्रेमियों और आम पाठकों को नए विचार और नई सोच से रूबरू होने का मौका मिलेगा। प्रतिष्ठित साहित्यिक और कलात्मक आवाज़ों को एक साथ लाने की अपनी समृद्ध परंपरा पर आधारित, इस एडिशन में ‘ए फेस्टिवल ऑफ आइडियाज’ थीम को अपनाया गया है, जो विविधतापूर्ण दृष्टिकोणों, बौद्धिक संवाद और कलाओं के लिए गहन प्रशंसा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस उत्सव में प्रसिद्ध लेखक, कवि और साहित्यिक आलोचक शामिल होंगे।