100 से अिधक कारों और बाइक्स की रैली में दिखा देशभक्ति का जज्बा
08:23 AM May 19, 2025 IST
गुरुग्राम, 18 मई (हप्र)
शहर की सड़कों पर रविवार को देशभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला जब 100 से अधिक कारों और बाइकों पर लोगों ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। इस प्रेरणादायक यात्रा का आयोजन डॉ. विक्रम और विशाल रोहिल्ला ने मिलकर किया। रैली की शुरुआत रामपुरा चौक से हुई और यात्रा पटौदी रोड तक पूरे जोश और उत्साह के साथ निकाली गई। इस यात्रा में महिला राइडर्स और कार ड्राइव करने वाली महिलाओं की अगुवाई में समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। पूरा माहौल ‘भारत माता की जय’ के नारों और देशभक्ति गीतों से गूंज उठा।
Advertisement
Advertisement