For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विस अध्यक्ष ने संस्थान का किया दौरा

10:25 AM Dec 05, 2024 IST
प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए विस अध्यक्ष ने संस्थान का किया दौरा
बुधवार को चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान का दौरा करते स्पीकर हरविन्द्र कल्याण।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा की 15वीं विधानसभा के विधायकों के प्रशिक्षण की आगामी योजना के लिए विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के महानिदेशक अनिरुद्ध तिवारी (आईएएस) से चर्चा की और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की। महानिदेशक ने उन्हें ऑडिटोरियम और कांफ्रेंस हॉल दिखाया और प्रशिक्षण संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। दो दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनवरी में हो सकता है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर प्रधान महालेखाकार शैलेंद्र विक्रम सिंह ने विधानसभा पहुंचकर स्पीकर हरविन्द्र कल्याण से मुलाकात की। उन्होंने समितियों की कार्यप्रणाली समेत अनेक विषयों पर बातचीत की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement