मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अबूझ पहेली के खट्टे-मीठे अहसास

12:36 PM Aug 26, 2021 IST

शमीम शर्मा

Advertisement

हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी सिर्फ उसी पर मरे और जब मरने लगती है तो उसे ललकारा जाता है कि कहीं और जाकर मर। और कहीं और जाकर मरती है तो उसे ताना दिया जाता है कि कहां मर गई? क्या करे कोई? एक बार यूं हुआ कि एक पत्नी ने अपने पति को उलाहने के स्वर में कहा—क्या हर वक्त मोदी-मोदी करते हो, मोदी का एक गुण तो लाकर दिखाओ। पति भी झल्लाया बैठा था। उसने भी नीरज चोपड़ा के स्टाइल में भाला-सा फेंकते हुए पूछा—तो क्या तुम्हें छोड़ दूं?

पति-पत्नी के संबंध भी बेताल-पचीसी जैसे चकित करने वाले हैं। उन्हें विक्रम की तरह एक-दूसरे को पीठ पर लाद कर चलना होता है। पर अब इस रिश्ते को पीठ से इस तरह उतारा जा रहा है जैसे लोग अपने जूते और मौजे उतारते हैं। और जब से नारी आजादी की मुहिम बढ़ी है, तब से वैवाहिक संबंधों में तनातनी में इजाफा हुआ है। इस पर गांव के एक बुजुर्ग ने मुझ से पूछा— थम किसी पढ़ाई करवाओ हो, छोरियां ससुराल मैं टिकती ए कोनीं। अब उन्हें कैसे समझाया जाये कि वे भी अपने अधिकारों के प्रति सजग हो गई हैं। बहुत दबा लिया।

Advertisement

घरवाली की किचकिच किसी को पसन्द नहीं है पर गूंगी औरत से कोई शादी के लिये हां भी नहीं करता। भारतीय पत्नियों को एक डाॅयलाग जरूर सुनना पड़ता है कि बस तू चुप रह। और एक यही काम वे कर नहीं सकतीं।

किसी और की पत्नी को तो हम पल में समझ जाते हैं पर अपने वाली हमेशा पहेली ही बनी रहती है। यह पहेली आज तक किसी की समझ में नहीं आई। शादी इसलिये की जाती है कि दो लोग मिलकर रहें पर वे इस तरह रहते हैं कि एक-दूसरे को रहने ही नहीं देते। वह भी समय था जब पति-पत्नी एक-दूसरे को सुनो जी, सुनो जी करके बोला करते और इस जी-जी में उनका जी लगा रहा करता। अब तो पति-पत्नी की तरफ से सिर्फ सवाल दागा जाता है—तुम्हारी समझ में आई कि नहीं। जैसे कोई स्कूल का हेडमास्टर पूछ रहा हो। किसी मनचले का कहना है कि जो अपनी बीवी से डरते हैं, सीधे स्वर्ग जाते हैं और जो नहीं डरते, उनके लिये यह धरती ही स्वर्ग के समान है।

000

एक बर की बात है अक रामप्यारी तै समझाते होये नत्थू बोल्या—ध्यान तै रह्या कर, तै भोली है अर तन्नैं कोय भी बेवकूफ बणा सकै है। रामप्यारी भी किसी बात पै भरी बैट्ठी थी, बोल्ली—शुरुआत तो तेरे बाब्बू नैं करी थी।

Advertisement
Tags :
अहसासखट्टे-मीठेपहेली