रिटायर इंस्पेक्टर का बेटा ही निकला बाप का कातिल
बठिंडा, 3 जनवरी (निस)
पंजाब के बठिंडा में बीती 20 दिसंबर की शाम को डीडी मित्तल के टावर्स के पास पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश की हत्या के मामले को बठिंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने 13 दिन बाद हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इंस्तेमाल की गई 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक व मोटरसाइकिल बरामद किया है। हत्या करने की वजह घरेलू झगड़ा है। प्रारंभिक तौर पर इस हत्या की पड़ताल और आरोपी बेटे से की गई पूछताछ में सामने आया है कि मृतक सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पिछले कुछ समय से अपने परिवार को छोड़कर पंजाब पुलिस में तैनात एक एएसआई महिला साथ रह रहा था। जो रिश्ते में उसकी भाभी लगती है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी हरबंस सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हत्या के मामले में थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने मृतक के बेटे हरसिमरनजीत उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड में कैनाल कॉलोनी थाने में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के दौरान मृतक ओम प्रकाश की बेटियों उर्मिला शर्मा और रेखा शर्मा के बयानों के आधार पर इस मामले में हरसिमरनजीत उर्फ जग्गा को नामज़द किया गया था। उन्होंने बताया कि हरसिमरनजीत उर्फ जग्गा ने गुस्से में आकर अपने पिता ओम प्रकाश की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।