जल्द निकलेगा अध्यापकों की समस्याओं का हल : जेटीए
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 नवंबर (हप्र)।
पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ के अध्यापक संगठन जेटीए द्बारा प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा जा रहा है। उसी कड़ी में बुधवार को जेटीए के प्रतिनिधियों की बैठक चंडीगढ़ की शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी से डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ की मौजूदगी में हुई। जेटीए के संयोजक डाॅ. रमेश चन्द शर्मा, चैयरमैन रणवीर झोरड़, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा व महासचिव अजय शर्मा ने कहा कि बैठक में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें समग्र शिक्षा में स्टेट बजट और डीए पर शिक्षा सचिव ने कहा कि वह इस पर फाइनेंस डिपार्टमेंट से निजी तौर पर बात करेंगे। इसके अलावा समग्र शिक्षा के 2023 बैच के अध्यापकों के सातवें वेतन आयोग को लागू करने पर शिक्षा सचिव सहमत हुई हैं और जल्द ही कुछ औपचारिकताएं पूरी होने पर इसके लिए नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में डीपीसी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और हो सकता है नये वर्ष की शुरुआत से पहले अध्यापकों को यह खुशखबरी भी मिले।