मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैनिक सम्मान के साथ जवान को दी अंतिम विदाई

10:10 AM Aug 25, 2024 IST
गुरुग्राम जिले के गांव दोहला में शनिवार को शहीद विकास राघव के पार्थिव शरीर को सलामी देकर विदा करते पूर्व सांसद सुखबीर जौनपुरिया । -हप्र

गुरुग्राम, 24 अगस्त (हप्र)
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान और दोहला गांव का बेटा विकास राघव शहीद हो गया। दो महीने बाद उनकी शादी होनी थी। शनिवार को सैनिक सम्मान के साथ विकास राघव को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में युवाओं ने मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ शहीद विकास राघव को सम्मान दिया। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि विकास राघव ने दुश्मनों के साथ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी। शहीद विकास राघव का पार्थिव शरीर दोपहर बाद पैतृक गांव दोहला पहुंचा तो हजारों ग्रामीणों की आंखें नम हो गयीं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर शहीद की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी शहादत को सलाम किया। अंतिम संस्कार में मंत्री संजय सिंह, पूर्व सांसद सुखबीर जौनपुरिया, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, कल्याण सिंह चौहान और पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी, ग्रामीण मौजूद थे। विकास राघव पांच साल पहले 19 वर्ष को आयु में 2 राजपूत रेजिमेंट में फतेहगढ़ सेंटर से भर्ती हुए थे। फिलहाल 10 राइफल रेजिमेंट में जम्मू के डोडा में तैनात थे।

Advertisement

Advertisement