For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समाजसेवी ने मंदिर समिति को दिये 5 लाख

08:18 AM Mar 11, 2025 IST
समाजसेवी ने मंदिर समिति को दिये 5 लाख
बहादुरगढ़ में सोमवार को सिकंदर मान का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान करते आयोजन कमेटी से जुड़े सदस्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस)

Advertisement

परोपकारी सभा सनातन धर्म महावीर मंदिर का 64वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। परमपूज्य ब्रह्मलीन श्री 108 स्वामी गुरुचरन दास महाराज की पुण्य स्मृति एवं महंत खुशाल महाराज कलानौर के पावन सान्निध्य में यह 3 दिवसीय वार्षिक सम्मेलन गत दिवस पूर्णाहुति और ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आये समाजसेवी व रामभक्त सिकंदर मान ने दीप प्रज्ज्वलित कर व संतों का स्वागत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सिकंदर मान ने अपनी ओर से मंदिर समिति को 5 लाख 1 हजार रुपए की धनराशि भी भेंट की। मंदिर समिति प्रधान जगदीश ऐलावाधी, महासचिव तरुण चुघ, व अमित दुआ ने सिकंदर मान को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विधायक राजेश जून ने भी शिरकत की और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। विधायक राजेश जून ने कहा कि बहादुरगढ़ के विकास में आने वाली सभी समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। आयोजन में सेवामूर्ति दिनेश कौशिक, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, भाजपा नेता नवीन बंटी, नम्बरदार एसोसिएशन के प्रधान शतीश नम्बरदार, लक्की दुआ भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement