For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘झूठा साबित हुआ सबका साथ-सबका विकास का नारा’

07:53 AM Mar 08, 2024 IST
‘झूठा साबित हुआ सबका साथ सबका विकास का नारा’
Advertisement

फरीदाबाद, 7 मार्च (हप्र)
एनआईटी क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने बृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-9 में 2 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा झूठा साबित हुआ है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उनके संघर्ष के कारण ही सरकार को 10 करोड़ के टेंडर लगाने पड़े थे, जिससे बृहस्पतिवार को अतंराम फौजी मार्ग, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड पर सीवर लाइन डालने का कार्य, गुलाब पाकेट एवं हां-हां काली मंदिर पाकेट में सीवर लाइन डालने का कार्य, भड़ाना चौक से सुभाष चौक तक दोनों तरफ आरसीसी नाला बनाने के कार्य की शुरुआत करवाई गई। इस मौके पूर्व मुकेश शर्मा, सुरेश तेवातिया, गिर्राज मुदगिल, इस्लाम खान, ज्ञासी नागर, राजेन्द्र ठाकुर, बाबा, त्रिलाेक चंद तंवर, हरिराज, इन्द्रपाल फौजी, जेपी, कुलदीप, डा.एसपी सिंह, ब्रजलाल यादव, सतीश शर्मा, सत्यवान शर्मा, रामजी लाल फौजी, सुरेन्द्र भारद्धाज, राजींत शर्मा, यश मुदगिल, पचौरी, पप्पू नागर, डा.मनीष, नौरंग लाल शर्मा उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement