For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

The Sky Heights Project: लक्स एस्टेट रियल्टी ने पंचकूला में द स्काई हाइट्स परियोजना की लॉन्च

06:16 PM Feb 28, 2025 IST
the sky heights  project  लक्स एस्टेट रियल्टी ने पंचकूला में द स्काई हाइट्स परियोजना की लॉन्च
परियोजना को लॉंन्च करते कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता व अन्य।
Advertisement

चंडीगढ़, 28 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

लक्स एस्टेट रियल्टी (Lux Estate Realty) ने पंचकूला के सेक्टर-24 में अपनी नई रिहायशी परियोजना द स्काई हाइट्स (The Sky Heights) लॉन्च की। इस भव्य लॉन्च इवेंट का आयोजन चंडीगढ़ स्थित एक होटल में किया गया, जिसमें 400 से अधिक चैनल पार्टनर्स ने भाग लिया।

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता समेत प्रबंधन टीम, निदेशकगण, आर्किटेक्ट्स और कंसल्टेंट्स ने लक्जरी लिविंग को नए आयाम देने की अपनी योजना साझा की। इस परियोजना को निवेशकों और खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 प्रतिशत इन्वेंटरी लॉन्च के साथ ही बुक हो गई।

Advertisement

लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों की ओर से लगातार पूछताछ और साइट विजिट्स के शेड्यूल किए जाने की संख्या में तेजी देखी जा रही है। Lux Estate Realty का यह प्रोजेक्ट आधुनिक सुविधाओं से युक्त लक्जरी होम्स की पेशकश करेगा, जो पंचकूला के प्रीमियम रियल एस्टेट सेगमेंट में एक नया मानदंड स्थापित करेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement