प्रदेश में हालात खराब, सीएम जिम्मेदार : अभय चौटाला
करनाल, 8 अगस्त (हप्र)
परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार मंगलवार को 157 वें दिन जिला करनाल के हलका नीलोखेड़ी के गांव निसिंग से शुरू हुई और गांव ब्रास, बस्तली, आमुपर, माजरा रोडान, और साकरा होते हुए कारसा पहुंची। यात्रा के दौरान दोपहर को करनाल में एक प्रेस वार्ता कर अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश का माहौल बिगाड़ कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जो हालात खराब है उसके लिए सीएम मनोहर लाल जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री तुरंत इस्तीफा दें और प्रदेश की जनता से माफी मांगे। नूंह हिंसा की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज द्वारा करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में जैसे ही नूंह में हालात सामान्य हो जाएंगे तब इनेलो का एक प्रतिनिधि मंडल नूंह जाएगा। वहां से साक्ष्यों को जुटाएंगे जिन्हें लेकर इनेलो की तरफ से विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव एवं ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी देंगे।