सोनीपत राजेंद्र नगर में पेयजल की किल्लत होगी दूर
सोनीपत, 18 अप्रैल (हप्र)
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने शुक्रवार काे वार्ड नंबर- 11 के राजेंद्र नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
इसमें 10.43 लाख रुपये की लागत से बिछाई जाने वाली पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन भी शामिल है। विधायक मदान ने बताया कि राजेंद्र नगर की मुख्य गली में काफी समय से पेयजल की किल्लत चल रही थी। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल न मिलने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
समस्या के समाधान के लिए आज नयी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे दो से तीन सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। मेयर राजीव जैन ने कहा कि निगम द्वारा 10.43 लाख रुपये की लागत से राजेंद्र नगर की मुख्य गली में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
साथ ही लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत भी की जाएगी। इस लाइन को मुख्य लाइन में जोड़ने के बाद राजेंद्र नगर वासियों को पेयजल आपूर्ति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि उनका यही प्रयास है कि गर्मी के मौसम में कहीं भी पानी की कमी न रहे।